मिर्जामुराद : सब्जी लदी पिकअप ट्रक से भिड़ी, दो घायल
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खोचवा (रूपापुर) गांव के सामने नेशनल हाईवे पर सोमवार देर रात एक सब्जी लदी पिकअप ट्रक से जा टकराई। तेज रफ्तार में हुई भिड़ंत से पिकअप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार दो व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस समय हुआ जब पिकअप वाराणसी की ओर जा रही थी और सामने से आ रहे ट्रक से उसकी सीधी टक्कर हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने घायलों को तुरंत पिकअप से बाहर निकालकर इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया।
घायलों की पहचान और स्थिति के बारे में समाचार लिखे जाने तक स्पष्ट जानकारी नहीं मिल सकी थी। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे के चलते कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम की स्थिति बन गई, जिसे पुलिस ने शीघ्र ही सामान्य कर दिया।