मिर्जमुराद : चक्रपानपुर में शरारती तत्वों ने लगाई दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

मिर्जमुराद : चक्रपानपुर में शरारती तत्वों ने लगाई दुकान में आग, लाखों का सामान जलकर खाक

वाराणसी (जनवार्ता) । मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के चक्रपानपुर गांव में मंगलवार की देर रात एक परचून की दुकान (गुमटी) में शरारती तत्वों द्वारा आग लगाने की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। दुकानदार सुरेंद्र राजभर के लाखों रुपये का सामान और नकदी जलकर राख हो गई, जबकि घटना के दौरान दुकानदार अपनी आंखों के सामने सब कुछ बर्बाद होते देख फूट-फूटकर रो पड़े।

rajeshswari

दुकानदार सुरेंद्र राजभर ने बताया कि वे गांव में ही अपनी छोटी गुमटी में परचून का कारोबार चलाते हैं। मंगलवार रात करीब 8:30 बजे सामान्य दिनों की तरह दुकान बंद करके घर लौट गए थे। कुछ घंटों बाद रात में गांव की एक महिला ने देखा कि गुमटी के अंदर धुंआ उठ रहा है और सामान धू-धू कर जल रहा है। उसने तुरंत दुकानदार को सूचना दी।

सुरेंद्र राजभर अपने बेटे सूरज के साथ मौके पर पहुंचे तो देखा कि पूरी दुकान आग की लपटों में घिरी हुई थी। भीड़ जमा हो गई और ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत से आग पर काबू पाया। दुकान में रखी लगभग 6 हजार रुपये नकदी सहित परचून का लाखों रुपये का सामान पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुकानदार ने घटना के दौरान भावुक होकर रोते हुए बताया, “सब कुछ मेरी आंखों के सामने बर्बाद हो गया… ये मेरी मेहनत की कमाई थी।”

घटना की सूचना पर मिर्जामुराद पुलिस मौके पर पहुंची और मौका मुआयना किया। पीड़ित सुरेंद्र राजभर ने बुधवार सुबह थाने में अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ लिखित तहरीर दी है। पुलिस को शक है कि यह आग लगाने का मामला किसी पुरानी रंजिश या स्थानीय विवाद से जुड़ा हो सकता है। आसपास के सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की मदद से आरोपियों की तलाश की जा रही है।

इसे भी पढ़े   पकड़ौआ विवाह मान्य है या नहीं? क्या जबरन शादी के बाद रिश्ता निभाना जरूरी है

पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और जल्द ही दोषियों को पकड़ने का दावा किया है। इस घटना से इलाके के छोटे व्यापारियों में दहशत का माहौल है, और लोग अपनी दुकानों की सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *