25 दिन पहले लापता छात्र अहमदाबाद से मिला
वाराणसी (जनवार्ता)। चौकाघाट स्थित श्री हनुमत संस्कृत माध्यमिक विद्यालय से लापता 11 वर्षीय छात्र रुद्र तिवारी अहमदाबाद में सकुशल पाया गया। बस्ती जिले के सल्टौली गांव निवासी सोनू तिवारी का पुत्र रुद्र, 25 दिन पहले ही विद्यालय में रहना शुरू किया था। 1 सितंबर की रात करीब 1 बजे वह बिना बताए स्कूल से चला गया था।
विद्यालय प्रशासन ने सुबह उसकी अनुपस्थिति का पता चलने पर रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन सहित कई स्थानों पर तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिवार को सूचित करने के बाद परिजन वाराणसी पहुंचे और कैंट थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई। पुलिस ने तलाश शुरू की थी, तभी सूचना मिली कि रुद्र अहमदाबाद जाने वाली ट्रेन में सवार था। रास्ते में टीटी ने उसे पकड़ा और रेलवे सुरक्षा बल (RPF) को सौंप दिया। RPF ने रुद्र की मां को फोन पर सूचना दी। रुद्र की मां उसे लेने अहमदाबाद रवाना हो चुकी हैं।
विद्यालय प्रशासन और परिवार ने पुलिस व RPF के सहयोग की सराहना की है।