मिशन शक्ति 5.0: 1.12 लाख महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर जांच, 829 संभावित मामले चिह्नित
वाराणसी (जनवार्ता): मिशन शक्ति 5.0 के तहत वाराणसी में सोमवार को आयोजित वृहद स्वास्थ्य शिविर में 1,12,622 महिलाओं की ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग की गई। इस दौरान 829 महिलाएं संभावित ब्रेस्ट कैंसर से पॉजिटिव पाई गईं, जिन्हें विशेष जांच के लिए उच्च चिकित्सा संस्थानों में रेफर किया गया। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. संदीपये चौधरी ने दी।
जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार के मार्गदर्शन और मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल के निर्देशन में जिले के सभी राजकीय चिकित्सालयों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और स्वास्थ्य उपकेंद्रों पर यह शिविर आयोजित किया गया। मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शिविर का शुभारंभ रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने किया। उन्होंने कहा, “महिलाएं परिवार की धुरी हैं। 30 वर्ष से अधिक उम्र की प्रत्येक महिला को ब्रेस्ट कैंसर की जांच अवश्य करानी चाहिए। समय पर जांच से बीमारी का इलाज संभव है।”
शिविर में ब्रेस्ट कैंसर स्क्रीनिंग के साथ-साथ गैर-संचारी रोगों और टीबी की जांच भी की गई। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर लोगों को हृदय रोगों से बचाव और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूक किया गया। इस अभियान को सफल बनाने में आईसीडीएस, शिक्षा, एनआरएलएम, पंचायत राज और ग्राम्य विकास विभागों ने महत्वपूर्ण सहयोग प्रदान किया।
सीएमओ डॉ. चौधरी ने बताया कि मिशन शक्ति 5.0 के अंतर्गत नारी सुरक्षा, सम्मान और स्वावलंबन के लक्ष्य के साथ आयोजित इस शिविर में महिलाओं के लिए निवारक, संवर्धनात्मक और उपचारात्मक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई गईं। इस तरह के आयोजन भविष्य में भी नियमित रूप से किए जाएंगे।