विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल

विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सैकड़ों जरूरतमंदों को बांटे कंबल

वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के अलाउद्दीनपुर पंचायत भवन में रविवार को उत्तर प्रदेश सरकार के कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल ने सैकड़ों गरीब, असहाय, दिव्यांग एवं बुजुर्गों को कंबल वितरित कर शीतलहर से राहत प्रदान की।

rajeshswari

कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसीलदार सदर संत विजय सिंह ने की। कंबल पाकर जरूरतमंदों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। सभी अतिथियों का स्वागत रोहनिया विधानसभा अध्यक्ष (अपना दल एस) एवं ग्राम प्रधान बसंत लाल पटेल ने किया।

कंबल वितरित करते हुए डॉ. सुनील पटेल ने कहा, “गरीबों, असहायों और बुजुर्गों की सेवा ही हमारा परम कर्तव्य है। इनका आशीर्वाद भगवान की दुआ से भी बड़ा होता है। इनकी सेवा भगवान की सच्ची पूजा है।”

इस अवसर पर अपना दल (एस) के प्रदेश महासचिव उमेश पटेल, जिला सचिव सुनील पटेल, जिला अध्यक्ष युवा मंच मानस सिंह, विनोद पटेल, गोविंद पटेल, राजस्व निरीक्षक (आपदा) छांगुर प्रसाद, लेखपाल सुनील कुमार, क्षेत्रीय लेखपाल निर्मला देवी सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़े   संत निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’ अभियान हरियाली और सेवा का अनुपम संगम
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *