जनपदीय खो-खो एवं सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का विधायक ने किया उद्घाटन

जनपदीय खो-खो एवं सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का विधायक ने किया उद्घाटन

वाराणसी  (जनवार्ता): आराजी लाइन विकासखंड के पयागपुर स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में बुधवार को खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव की देखरेख में एक दिवसीय जनपदीय विद्यालयीय खो-खो प्रतियोगिता एवं ग्राम पंचायत स्तरीय सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि रोहनिया विधायक डॉ. सुनील पटेल और विशिष्ट अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ किया।

rajeshswari

विधायक डॉ. सुनील पटेल ने बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खेलों को लाभकारी और आवश्यक बताया, जबकि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शैक्षिक गतिविधियों के साथ-साथ खेलकूद में भागीदारी और विल्डथान 2025 के तहत नवीन सोच को बढ़ावा देने पर जोर दिया। खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

प्रतियोगिता में 10 जोन से 225 खो-खो खिलाड़ियों और ग्राम पंचायत स्तर से 750 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। जिला स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में 14 वर्ष आयु वर्ग में मिर्जामुराद जोन प्रथम और बच्छाव जोन द्वितीय रहा। 17 वर्ष आयु वर्ग में मिर्जामुराद जोन प्रथम और शिवपुर जोन द्वितीय स्थान पर रहा। 19 वर्ष आयु वर्ग में भी मिर्जामुराद जोन ने प्रथम और बच्छाव जोन ने द्वितीय स्थान हासिल किया। **ओवरऑल चैंपियन** मिर्जामुराद जोन की टीम रही।

विजेता खिलाड़ियों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव ने मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समापन समारोह और पुरस्कार वितरण अपना दल (एस) के प्रदेश उपाध्यक्ष धीरेंद्र कुमार सिंह सोनू ने किया। आयोजन में प्रधानाध्यापक सत्य प्रकाश सिंह, सहसंयोजक सर्वेश कुमार सिंह, जिला क्रीड़ा सचिव और संचालक अरविंद सिंह के साथ-साथ जिलाध्यक्ष युवा मंच मानस राजकुमार वर्मा, जिला व्यायाम शिक्षक राजेश सिंह दोहरी, पूनम लता, तृप्ति अग्रवाल, सुभाष सिंह, ब्लॉक व्यायाम शिक्षक रविशंकर शर्मा, मनीष राय, नोडल प्रशांत मोहन गिरी, चंद्रमणि पाण्डेय, तूफानी यादव, घनश्याम चोटी वाला और राम सकल पटेल का विशेष सहयोग रहा।

इसे भी पढ़े   JNU कैंपस की दीवारों पर लिखे गए ब्राह्मण विरोधी नारे,डीन से मांगी गई जांच रिपोर्ट
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *