विधायक ने 19.58 लाख रुपये की लागत से तीन विकास कार्यों का किया शिलान्यास
वाराणसी (जनवार्ता) । वाराणसी कैंट विधानसभा क्षेत्र के विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने क्षेत्र के विकास को गति देने के क्रम में रामनगर के गोलाघाट वार्ड एवं सुंदरपुर के नेवादा वार्ड में कुल 19.58 लाख रुपये की लागत से तीन मार्ग निर्माण एवं जल निकासी कार्यों का शिलान्यास किया।


सबसे पहले विधायक ने रामनगर के गोलाघाट में पवन मौर्य के आवास से संतोष कुशवाहा के आवास तक 12.03 लाख रुपये की लागत से 102 मीटर जल निकासी सहित इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। शिलान्यास का पूजन वरिष्ठ नागरिक शीतल प्रजापति ने किया, जबकि पार्षद प्रतिनिधि मनोज यादव ने नारियल फोड़ा। शिलापट्ट का अनावरण महानगर मंत्री डॉ. अनुपम गुप्ता एवं मंडल अध्यक्ष प्रीति सिंह ने संयुक्त रूप से किया।
इसके बाद विधायक ने गोलाघाट में ही शिवधार गुप्ता के आवास से रामघाट मंदिर तक 5.76 लाख रुपये की लागत से 163 मीटर इंटरलॉकिंग मार्ग निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। पूजन वरिष्ठ नागरिक केशव गुप्ता ने किया तथा नंदलाल चौहान ने नारियल फोड़ा। शिलापट्ट का अनावरण पूर्व सभासद अशोक जायसवाल एवं पार्षद मोनिका यादव ने किया।
तीसरे कार्य के रूप में सुंदरपुर के नेवादा वार्ड में संतुष्टि हॉस्पिटल मार्ग पर प्रेम शर्मा के आवास से स्व. लालजी के आवास तक 1.79 लाख रुपये की लागत से 47.40 मीटर इंटरलॉकिंग कार्य का शिलान्यास किया गया। पूजन वरिष्ठ नागरिक रमेश चौरसिया ने किया, मंडल अध्यक्ष जीतेन्द्र पटेल ने नारियल फोड़ा तथा शिलापट्ट का अनावरण प्रेम पटेल व रामप्रकाश केसरी ने संयुक्त रूप से किया।
शिलान्यास कार्यक्रमों में विधायक सौरभ श्रीवास्तव ने उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों, मातृशक्ति एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर अभिनंदन किया।
कार्यक्रम में पार्षद लल्लन सोनकर, पूर्व मंडल अध्यक्ष शत्रुघ्न प्रसाद पटेल, राजेन्द्र शंकर सिंह पटेल, अजय प्रताप सिंह, सृजन श्रीवास्तव, रितेश पाल गौतम, उदय बिहारी श्रीवास्तव, रितेश राय, जय सिंह चौहान, नंदलाल चौहान, कुलदीप सेठ, सीता गुप्ता, राम प्रकाश केसरी, महेंद्र पटेल, प्रेम पटेल, मनोज विश्वकर्मा, मोती पटेल, बनारसी पटेल, रामनाथ गौड़, पंकज गुप्ता, कुसुम मिश्रा, ज्योति गुप्ता, पूनम देवी, शुभम चौरसिया, वर्षा चौरसिया, प्रवीन मिश्रा, वर्षा मिश्रा, पूजा मिश्रा, ज्योति केसरी, गोविंद, गुलबहार, सोनू विश्वकर्मा, सुरेंद्र पटेल, संजू विश्वनाथ, महेश पटेल, अशोक विश्वकर्मा, सत्यम पटेल, शांता पटेल, कुबेर पटेल, डिबरी (शेरू), पिंटू पाल, बबलू पाल, चंदन पटेल, फूलचंद पटेल, मुन्ना पटेल, लल्लन पटेल, ताराचंद गौड़, आनंद पटेल, राधे पटेल, छेदी, बनारसी, सनी पटेल, गुड्डू पटेल, विनोद पटेल, कल्याण पटेल, नखड़ू विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

