गौर गांव में इंटरलॉकिंग मार्ग का एमएलसी ने किया शिलान्यास
वाराणसी (जनवार्ता)। मिर्जामुराद क्षेत्र के गौर गांव में शुक्रवार को प्रधानमंत्री त्वरित योजना के अंतर्गत बनने वाले इंटरलॉकिंग मार्ग का शिलान्यास भाजपा जिलाध्यक्ष एवं विधान परिषद सदस्य हंसराज विश्वकर्मा ने किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री प्रवीण सिंह गौतम ने जानकारी दी कि यह मार्ग गौर नहर से होकर शीतला सिंह के घर के सामने से गुजरते हुए ब्राह्मण बस्ती स्थित शिव मंदिर से आगे गौड़ बस्ती तक बनेगा। लगभग 500 मीटर लंबे इस मार्ग के निर्माण पर 30 लाख 98 हजार रुपये की लागत आने का अनुमान है।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष व एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा के साथ प्रवीण सिंह गौतम, अरविंद पटेल, शीतला प्रसाद सिंह, नारायण प्रताप सिंह, उपेंद्र सिंह “अप्पू”, दुर्गा सिंह बबलू, देवेंद्र सिंह मुन्ना, सुरेंद्र बिन्द, प्रेमनारायण पटेल, राजनाथ दुबे और रमेश विश्वकर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।