रोहनिया में एमएलसी ने सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’

रोहनिया में एमएलसी ने सुनी पीएम मोदी की ‘मन की बात’

जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का किया निस्तारण

वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया विधानसभा क्षेत्र के चितईपुर स्थित रविवार को अपने आवास पर विधान परिषद सदस्य (एमएलसी) एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा ने पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम का प्रसारण सुना। सुबह 11 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया और ‘हर हर महादेव’ का उद्घोष किया।

प्रधानमंत्री ने ‘मन की बात’ में देश की सुरक्षा से जुड़े तकनीकी पहलुओं पर चर्चा की। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के मोहसिन रजा और ओडिशा की स्मिता द्वारा वाटर स्पोर्ट्स में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हासिल उपलब्धियों का जिक्र किया। इसके साथ ही यूपीएससी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए बनाए गए ‘प्रतिभा सेतु’ ऐप के लाभों पर भी प्रकाश डाला।

‘मन की बात’ के बाद आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में हंसराज विश्वकर्मा ने क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग विजय राज यादव, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवेश पटेल, सुधीर वर्मा (राजू), रामचंद्र गौतम, गौरव पटेल, पार्षद गोपाल, सीए प्रमोद सिंह, पार्षद कल्लू यादव, सुजीत सिंह टीका, संकठा पटेल, जयप्रकाश गुप्ता, बिपिन चंद्र पाल, सुषमा सिंह, जितेंद्र केशरी, मिलन मौर्या, मुकेश पटेल, गोपाल पटेल सहित सैकड़ों महिला-पुरुष कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के विचारों से प्रेरणा लेने और जनसेवा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं के त्वरित समाधान के लिए एमएलसी ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।

इसे भी पढ़े   वाराणसी में उपज का प्रांतीय अधिवेशन सम्पन्न

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *