चौबेपुर में दिनदहाड़े मोबाइल छीनने की वारदात, दो बाइक सवारों ने युवक को निशाना बनाया
चौबेपुर (जनवार्ता):स्थानीय थाना क्षेत्र में बीते शुक्रवार को दिन के करीब तीन बजे एक साहसिक मोबाइल छिनौती की घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। घटना चौबेपुर सीएनजी पेट्रोल पंप के निकट गाजीपुर मार्ग पर घटित हुई, जहाँ दो बाइक सवारों ने एक युवक का मोबाइल फोन झपट लिया।
मिली जानकारी अनुसार अभय दुबे निवासी गांव नायकडीह, जिला गाजीपुर ने बताया है कि वह अपने गाँव जा रहे थे। चौबेपुर एक पेट्रोल पंप से लगभग 100 मीटर दूर गाजीपुर दिशा में पहुँचने पर वह रुक कर फोन पर बात कर रहे थे कि अचानक पीछे से एक पल्सर बाइक पर सवार दो अज्ञात व्यक्तियों ने उनके हाथ से मोबाइल छीन लिया और तेज़ रफ़्तार से गाजीपुर की ओर भाग निकले।घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। यह घटना इलाके में बढ़ रही सड़क अपराध की घटनाओं की ओर एक चिंताजनक संकेत है। हालाँकि, तुरंत मिली सूचना पर नवनियुक्त थाना प्रभारी इंद्रेश कुमार ने संवेदनशीलता दिखाते हुए तत्काल मामले की एफआईआर दर्ज कर ली है और कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।


