मॉक ड्रिल: एनएसजी और वाराणसी पुलिस ने ऑपरेशन गांडीव के तहत दिखाई तत्परता
वाराणसी (जनवार्ता) । वाराणसी में शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) और स्थानीय पुलिस ने आतंकी घटनाओं, आकस्मिक युद्ध या आपदा से निपटने के लिए ऑपरेशन गांडीव के तहत मॉक ड्रिल आयोजित की। यह अभ्यास बनारस रेलवे स्टेशन, वाराणसी जंक्शन (कैंट) और रोडवेज परिसर में किया गया, जिसमें सुरक्षा एजेंसियों ने आपातकालीन स्थिति से निपटने की तैयारियों का प्रदर्शन किया।
मॉक ड्रिल के दौरान एनएसजी कमांडो और पुलिस जवानों ने संयुक्त रूप से अभ्यास किया, जिसमें आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई और बचाव कार्यों का प्रदर्शन शामिल था। सायरन बजाकर और फायर ब्रिगेड जैसी आपातकालीन सेवाओं को शामिल कर यथार्थवादी माहौल बनाया गया। जिला प्रशासन ने पहले ही इस अभ्यास की सूचना सार्वजनिक कर दी थी, ताकि लोग इसे वास्तविक घटना समझकर घबराएं नहीं।
इस दौरान सुरक्षा बलों ने लोगों को आपदाओं से बचाव के उपायों के प्रति जागरूक भी किया। मॉक ड्रिल को देखने के लिए स्टेशन और रोडवेज पर यात्रियों की भीड़ जुटी, जिन्होंने सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता और तत्परता की सराहना की। इस अभ्यास ने न केवल सुरक्षा बलों की तैयारियों को परखा, बल्कि नागरिकों में यह विश्वास भी जगाया कि आपदा या आतंकी घटना जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह सक्षम हैं।