रिंग रोड पर एक हजार एकड़ में बसाई जाएगी आधुनिक टाउनशिप

रिंग रोड पर एक हजार एकड़ में बसाई जाएगी आधुनिक टाउनशिप

आसपास के गांवों को मिलेंगी स्मार्ट सुविधाएं

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)। मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के तहत वाराणसी विकास प्राधिकरण (वीडीए) अब रिंग रोड के किनारे ग्रेटर बनारस के रूप में एक अत्याधुनिक टाउनशिप का विकास करने जा रहा है। हरहुआ से लेकर राजातालाब तक लगभग 1000 एकड़ भूमि में प्रस्तावित इस नए शहर के लिए शासन ने 1000 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस परियोजना के पूरा होने पर शहर के बाहरी क्षेत्र में रहने वाले लोगों को ग्रेटर नोएडा की तर्ज पर सभी आधुनिक शहरी सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

ग्रेटर बनारस में बाजार, मॉल, होटल, अस्पताल, आईटी इंडस्ट्रीज़ के साथ‐साथ कॉमर्शियल कांप्लेक्स और ग्रीन एरिया विकसित किए जाएंगे। वाराणसी विकास प्राधिकरण ने रिंग रोड के किनारे चार सेक्टरों में यह टाउनशिप बसाने की रूपरेखा तैयार की है, ताकि आसपास के गाँवों को भी इससे जोड़ा जा सके। इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और ग्रामीण इलाकों का समग्र विकास संभव होगा।

यह है मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना


इस योजना का उद्देश्य प्रदेश में नए शहरों और टाउनशिप का विकास करना है। इसके लिए विकास प्राधिकरणों को शासन से आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है। भूमि अधिग्रहण पर आने वाला खर्च सरकार और प्राधिकरण बराबर वहन करते हैं तथा अर्जित ब्याज भी इस कार्य में उपयोग किया जाता है।

पुराने शहर का कम होगा बोझ


ग्रेटर बनारस के विकसित होने से अन्य जिलों और प्रदेश के बाहरी इलाकों से आने वाले लोग शहर में प्रवेश किए बिना सभी सुविधाओं का लाभ उठा सकेंगे। इससे प्राचीन वाराणसी के भीतरी क्षेत्र में आबादी और यातायात का दबाव घटेगा और सुनियोजित शहरी विस्तार को बल मिलेगा। साथ ही अस्पताल, स्कूल‐कॉलेज, खेल मैदान और औद्योगिक इकाइयों के माध्यम से ग्रामीण अंचल में बहुआयामी विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा।

इसे भी पढ़े   स्वच्छता जागरूकता रैली निकाल किया 501 पौधों का रोपण
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *