नदेसर तालाब के पास 15 से अधिक अवैध दुकानें-मकान ध्वस्त
वाराणसी (जनवार्ता) । काशी के ऐतिहासिक नदेसर तालाब को अतिक्रमण मुक्त रखने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को कड़ा रुख अपनाते हुए बड़ा अभियान चलाया। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर प्रवर्तन दल व अतिक्रमण निरोधक टीम ने तालाब के चारों ओर दोबारा उग आए अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाया। इस कार्रवाई में एक दर्जन से अधिक दुकानें, टप्पर व अस्थायी-स्थायी निर्माण पूरी तरह जमींदोज कर दिए गए।

ज्ञात हो कि स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत कुछ वर्ष पूर्व नदेसर तालाब का बड़े स्तर पर सुंदरीकरण किया गया था और तालाब परिसर से सभी अतिक्रमण हटा दिए गए थे। लेकिन लंबे समय बाद कुछ असामाजिक तत्वों ने फिर से तालाब किनारे अवैध कब्जा शुरू कर दिया था। दो दिन पहले नगर आयुक्त के औचक निरीक्षण में यह स्थिति सामने आने पर तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए थे।
मंगलवार सुबह से ही भारी पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी व पोकलेन मशीनों की मदद से अभियान चलाया गया। टीम ने तालाब के मुख्य द्वार से लेकर पूरे परकोटे तक फैले अतिक्रमण को साफ किया। इस दौरान कई दुकानदारों ने विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई पूरी की।
नगर निगम के जोनल अधिकारी ने बताया कि तालाब का मूल स्वरूप बनाए रखना और जल संरक्षण हमारी प्राथमिकता है। आगे भी इस तरह के अतिक्रमण पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएगी। स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे सार्वजनिक तालाबों व जलाशयों पर अवैध कब्जा न करें और प्रशासन को सहयोग करें।

