मंडलायुक्त की जनसुनवाई में भूमि विवाद के अधिकांश मामले
वाराणसी (जनवार्ता)। मंडलायुक्त एस. राजलिंगम ने गुरुवार को आयुक्त सभागार में जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित कर मंडल के विभिन्न जनपदों से आए सैकड़ों फरियादियों की समस्याएं सुनीं और अधिकांश मामलों का मौके पर ही निर्देश देकर निस्तारण सुनिश्चित कराया।

जनसुनवाई के दौरान अधिकतर शिकायतें भूमि विवाद, अतिक्रमण, राजस्व अभिलेख सुधार और पुलिसिया कार्रवाई से जुड़ी थीं। मंडलायुक्त ने हर फरियादी को धैर्यपूर्वक सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को तत्काल फोन कर स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी प्रकरणों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और शासन की मंशा के अनुरूप निस्तारण किया जाए।
भूमि से जुड़े जटिल मामलों में राजलिंगम ने पुलिस और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर जांच और त्वरित निस्तारण के आदेश दिए। कई मामलों में दोनों पक्षों को तलब कर मौके पर ही सुलह कराई गई तथा कुछ प्रकरणों में कड़े कार्रवाई के निर्देश भी जारी किए गए।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों को चेतावनी दी कि जनता की समस्याओं के प्रति लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और प्रत्येक शिकायत का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण तय समयसीमा में होना चाहिए।
जनसुनवाई में चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर सहित मंडल के सभी जनपदों से बड़ी संख्या में फरियादी पहुंचे थे।

