दशाश्वमेध घाट पर चंद्रग्रहण के कारण दिन में हुई मां गंगा की आरती

दशाश्वमेध घाट पर चंद्रग्रहण के कारण दिन में हुई मां गंगा की आरती

35 वर्षों में पांचवीं बार बदला गया आरती का समय

वाराणसी (जनवर्ता) : प्राचीन दशाश्वमेध घाट पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा आयोजित विश्व प्रसिद्ध मां गंगा की आरती इस बार चंद्रग्रहण के प्रभाव के कारण दिन में सम्पन्न हुई। चंद्रग्रहण के सूतक काल शुरू होने से पहले आरती को प्रातः 11:45 बजे शुरू कर ग्रहण लगने से पूर्व समाप्त कर लिया गया। 

गंगोत्री सेवा समिति के अध्यक्ष पं. किशोरी रमण दुबे ने बताया कि पिछले 35 वर्षों में यह पांचवां अवसर है जब मां गंगा की आरती दिन में की गई। इससे पहले 28 अक्टूबर 2023, 16 जुलाई 2019, 27 जुलाई 2018 और 7 अगस्त 2017 को भी चंद्रग्रहण के कारण आरती का समय परिवर्तित किया गया था। उन्होंने बताया कि गंगा के बढ़े जलस्तर के कारण वर्तमान में आरती का आयोजन घाट की छत पर किया जा रहा है। 

यह बदलाव श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए भी खास रहा, जिन्होंने दिन के उजाले में मां गंगा की इस भव्य आरती को देखा। समिति ने सूतक काल के धार्मिक नियमों का पालन करते हुए इस परंपरा को निर्बाध रूप से जारी रखा।

इसे भी पढ़े   मेयर की टिप्पणी ने भड़काया विवाद, कांग्रेस ने बताया महामना की शिक्षकीय परंपरा का अपमान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *