भारतीय क्रिकेट टीम की जीत के लिए मां गंगा की उतारी गई भव्य आरती
वाराणसी (जनवार्ता) : एशिया कप टी-20 क्रिकेट फाइनल में भारतीय टीम की जीत के लिए रविवार को वाराणसी के नवनिर्मित सामने घाट पर नमामि गंगे संगठन ने आमजन के साथ मिलकर मां गंगा की भव्य आरती उतारी। इस दौरान बाबा विश्वनाथ और मां गंगा से भारतीय क्रिकेट टीम को पाकिस्तान के खिलाफ विजय का आशीर्वाद मांगा गया। भारत माता की जय और चक दे इंडिया के उद्घोष से घाट का परिसर गूंज उठा।
नमामि गंगे के सदस्यों ने राष्ट्रध्वज, भारतीय क्रिकेटरों की तस्वीरें और क्रिकेट बैट के साथ उत्साहपूर्ण माहौल में टीम इंडिया का हौसला बढ़ाया। “जीतेगा भाई जीतेगा, हिंदुस्तान जीतेगा” और “बढ़ते चलो” जैसे नारों ने देशभक्ति का जोश जगाया। घाट पर मौजूद माताओं, बहनों, बुजुर्गों और युवाओं ने एकजुट होकर भारतीय टीम के लिए प्रार्थना की।
नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एंबेसडर राजेश शुक्ला ने कहा, “यह जीत केवल क्रिकेट की नहीं, बल्कि पूरे देश की होगी। पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद यह मैच देश की आत्मा को संतुष्ट करने का माध्यम बनेगा। भारतीय टीम के लिए जीत ही एकमात्र विकल्प है।”
आयोजन में सुभाष श्रीवास्तव, महेंद्र तिवारी, एस.एन. सिंह, रमेश चंद्र पाण्डेय, मीना देवी, रमेश श्रीवास्तव, वंश नारायण, ओमप्रकाश राय, विष्णु शंकर, देव शंकर सहित सैकड़ों नागरिक शामिल हुए। इस आयोजन ने न केवल भारतीय टीम का मनोबल बढ़ाया, बल्कि राष्ट्रीय एकता और उत्साह का संदेश भी दिया।