मां के प्रेमी ने की मासूम की गला दबाकर हत्या

मां के प्रेमी ने की मासूम की गला दबाकर हत्या

पुलिस मुठभेड़ में आरोपी गिरफ्तार

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता)  । रामनगर थाना क्षेत्र के मच्छरहट्टा इलाके में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सभी को झकझोर कर रख दिया। 10 साल के मासूम सूरज शर्मा की गला दबाकर हत्या कर दी गई, क्योंकि उसने अपनी मां सोना शर्मा और उसके कथित प्रेमी फैजान को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। पुलिस ने मंगलवार देर रात मुठभेड़ के बाद गोलाघाट निवासी आरोपी फैजान को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान फैजान के दाहिने पैर में गोली लगी।

सोमवार को सूरज की मां सोना शर्मा ने रामनगर थाने में अपने बेटे के लापता होने की शिकायत दर्ज की थी। पुलिस ने तत्काल जांच शुरू की और सीसीटीवी फुटेज व सर्विलांस के आधार पर सोना के कथित प्रेमी फैजान पर शक गहराया। पूछताछ में फैजान ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सूरज ने उसे और सोना को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था, जिसके बाद उसने बच्चे की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को बावनबीघा की झाड़ियों में फेंक दिया।

डीसीपी काशी गौरव बंशवाल ने बताया कि फैजान की निशानदेही पर मंगलवार रात 11 बजे सूरज का शव बावनबीघा से बरामद किया गया। शव बरामदगी के दौरान फैजान ने पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर फायरिंग की और भागने की कोशिश की। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर फायरिंग की, जिसमें फैजान के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने फैजान के दोस्त राशिद को भी हिरासत में लिया है, जिस पर हत्या में सहयोग का शक है।

इसे भी पढ़े   उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने प्रदीप मिश्रा को बनाया किसान कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष-

सूरज के पिता की दो साल पहले मौत हो चुकी थी। सोना शर्मा अपने 10 साल के बेटे सूरज और 5 साल की बेटी के साथ रह रही थी। इस बीच, फैजान का सोना के साथ कथित अनैतिक संबंध बन गया, जिसका परिजनों ने विरोध भी किया था। डीसीपी के मुताबिक, सोना को इस बात का जरा भी अंदाजा नहीं था कि फैजान ने उसके बेटे की हत्या कर दी। जब उसे सच्चाई पता चली, वह टूट गई और बार-बार यही कहती रही कि उसे नहीं पता था कि उसकी दुनिया ही उजड़ गई।

पुलिस ने बताया कि मां सोना से भी पूछताछ की जाएगी ताकि मामले की तह तक जाया जा सके। साथ ही, राशिद से हत्या में संलिप्तता की जांच की जा रही है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैला दी है और लोग मासूम सूरज की निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं।

Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *