चौबेपुर थाना क्षेत्र में मोटरसाइकिल हादसा, युवक की मौत, साथी घायल
चौबेपुर (जनवार्ता)। स्थानीय थाना क्षेत्र के उमरहा गांव में सोमवार शाम लगभग साढ़े सात बजे एक सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल हो गया। यह हादसा एक मंदिर के समीप हुआ।
मृतक की पहचान प्रतीक यादव (पिता का नाम अज्ञात) के रूप में हुई है, जो ग्राम निंदीपुर, थाना सैदपुर के निवासी थे। वहीं, घायल जीशान खान (पुत्र गयासुद्दीन खान), जो दहरा कला, थाना सैदपुर के रहने वाले हैं, को इलाज के लिए नरपतपुर स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
प्रारंभिक सूचनाओं के अनुसार, दोनों युवक एक ही मोटरसाइकिल पर सवार थे। तेज रफ्तार के कारण वाहन अनियंत्रित होकर मंदिर के सामने किसी वस्तु से टकरा गया। मौके की सूचना मिलते ही चिराई गांव से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया।
पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटना की सूचना दोनों के परिवारों को दे दी गई है। हादसे के सही कारणों की जांच थाना पुलिस द्वारा की जा रही है।


