मणिकर्णिका घाट मार्ग पर खड़ी मोटरसाइकिलें बनी बड़ी परेशानी
-अव्यवस्थित पार्किंग से श्रद्धालु और राहगीर हो रहे परेशान
वाराणसी (जनवार्ता)। मणिकर्णिका घाट मार्ग पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी मोटरसाइकिलें स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं के लिए बड़ी समस्या का कारण बन गई हैं। जहाँ संकरी गलियों और मुख्य मार्ग पर बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों से आवागमन बाधित हो रहा है और आपात स्थिति में एंबुलेंस और दमकल वाहनों का रास्ता अवरुद्ध होने की आशंका भी बनी रहती है।
इस मार्ग पर प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु और पर्यटक गुजरते हैं। इस दौरान स्थानीय दुकानदारों का कहना है कि लोगों को रोकने-टोकने के बावजूद मोटरसाइकिल सवार वाहन गली में ही छोड़कर चले जाते हैं। जिससे आने-जाने वालों को अत्यधिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसको लेकर बार-बार शिकायत करने के बावजूद स्थिति जस की तस बनी हुई है। गौरतलब है कि मणिकर्णिका घाट वाराणसी का प्रमुख धार्मिक स्थल है।जहां प्रतिदिन देश-विदेश से हजारों लोग आते हैं।
इस मामले पर जनवार्ता की टीम ने डीसीपी यातायात ए.के.यादव से पक्ष जानने के लिए संपर्क किया। उन्होंने बताया कि समस्या को संज्ञान में ले लिया गया है और शीघ्र ही इसका समाधान किया जाएगा। जबकि चौक पुलिस का कहना है कि अव्यवस्थित पार्किंग रोकने के लिए कार्रवाई की जाएगी।