काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी और HCL GUVI के बीच एमओयू, वाराणसी में स्थापित होगा सेंटर ऑफ एक्सीलेंस
वाराणसी (जनवार्ता): काशी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, वाराणसी ने आज HCL GUVI के साथ एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। इस एमओयू के तहत दोनों संस्थान मिलकर एक “सेंटर ऑफ एक्सीलेंस” स्थापित करेंगे, जो भारत में HCL GUVI का दूसरा सेंटर होगा। इस पहल का उद्देश्य छात्रों को उद्योग-आधारित कौशल, तकनीकी प्रशिक्षण और डिजिटल लर्निंग के अवसर प्रदान करना है, ताकि वे उद्योग की मांगों के अनुरूप तैयार हो सकें।
एमओयू हस्ताक्षर समारोह में HCL GUVI की ओर से श्री विनोद श्रीनिवासन (हेड – इंस्टीट्यूशन सेल्स) और श्री निशिकांत (सीनियर मैनेजर) उपस्थित रहे। काशी इंस्टीट्यूट की ओर से श्री विपुल जैन (उपाध्यक्ष), डॉ. अशुतोष मिश्रा (निदेशक – फार्मेसी), डॉ. ए. के. यादव (उपनिदेशक), डॉ. डी. एम. श्रीवास्तव (डीन – अकैडमिक्स), और श्री रवि श्रीवास्तव (डीन – ट्रेनिंग एवं प्लेसमेंट) ने भाग लिया।
श्री विपुल जैन ने इस अवसर पर कहा, “यह एमओयू हमारे छात्रों को अग्रणी तकनीकों से जोड़ने और उनके करियर को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मील का पत्थर साबित होगा।” वहीं, HCL GUVI के श्री विनोद श्रीनिवासन ने उत्साह जताते हुए कहा, “काशी इंस्टीट्यूट के साथ यह साझेदारी हमारे लिए गर्व का विषय है। उत्तर प्रदेश के छात्रों के लिए यह सेंटर नए अवसरों का द्वार खोलेगा।”
यह सहयोग न केवल छात्रों को तकनीकी रूप से सशक्त बनाएगा, बल्कि वाराणसी को तकनीकी शिक्षा और प्रशिक्षण के क्षेत्र में एक प्रमुख केंद्र के रूप में स्थापित करने में भी योगदान देगा।