नगर आयुक्त ने लक्ष्मी कुण्ड, लोलार्क कुण्ड व मेला क्षेत्र की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के दिए निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता)*। आगामी पर्वों और सोलहिया मेला को देखते हुए नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बुधवार को लक्सा स्थित लक्ष्मी कुण्ड, रामापुरा, लोलार्क कुण्ड तथा रवींद्रपुरी पुलिया मलबा केंद्र का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, पेयजल, शौचालय सहित विभिन्न व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।
सबसे पहले लक्ष्मी कुण्ड पहुंचकर नगर आयुक्त ने मूर्ति विसर्जन कुण्ड की सफाई कराए जाने व कुण्ड में स्वच्छ जल भरे जाने के आदेश दिए। पाथवे पर लगे टेढ़े पोल हटाने, जहां लाइट नहीं है वहां नई स्ट्रीट लाइट लगाने तथा हाईमास्ट की खाली पड़ी लाइटों को क्रियाशील कराने के निर्देश दिए। साथ ही डस्टबिन स्थल को सीमेंटेड कराने, टूटी रेलिंग व सीढ़ियों की पेंटिंग कराने और अतिक्रमण हटाने के भी आदेश दिए।
निरीक्षण में पाया गया कि कुछ भवन स्वामी घर का पानी तालाब की ओर बहा रहे हैं। इस पर नगर आयुक्त ने तत्काल नोटिस जारी करने का आदेश दिया। उन्होंने कर्मकाण्ड स्थल पर चेंजिंग रूम व टॉयलेट बनवाने, संपर्क मार्ग की मरम्मत, पैचवर्क और गेट की पेंटिंग कराने के निर्देश भी दिए।
लोलार्क कुण्ड निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने उत्कृष्ट सफाई व्यवस्था बनाए रखने, माला-फूल की समय-समय पर सफाई कराने, गलियों में पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, चल रहे नाली निर्माण कार्य को फिनिशिंग के साथ पूरा करने और भीड़ को देखते हुए मोबाइल टॉयलेट व पेयजल टैंकर लगाने का आदेश दिया।
रवींद्रपुरी मार्ग पर पद्मश्री चौराहे से अस्सी चौराहे तक सड़क व नाली निर्माण और पोल्स के साथ स्ट्रीट लाइट लगाने हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। वहीं रवींद्रपुरी पुलिया स्थित मलबा केंद्र का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान पार्षद राम गोपाल वर्मा, पार्षद राजेश यादव ‘चुल्लू’, अपर नगर आयुक्त संगम लाल, जोनल अधिकारी कृष्ण चंद्र, जलकल महाप्रबंधक अनूप सिंह, नगर स्वास्थ्य अधिकारी आर.के. सिंह, मुख्य अभियंता (सिविल), अधिशासी अभियंता एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।