सी0एम0 ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

सी0एम0 ग्रिड योजना के तहत सड़क निर्माण कार्यों का नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण

वाराणसी (जनवार्ता) । नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने गुरुवार सी0एम0 ग्रिड योजना के तहत चल रहे सड़क निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। इस योजना के अंतर्गत 47 करोड़ रुपये की लागत से 6 सड़कों का निर्माण किया जा रहा है।

rajeshswari

निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने रविदास गेट से ट्रामा सेंटर तक के मार्ग का जायजा लिया। राजस्व विभाग की टीम ने बताया कि इस मार्ग की चौड़ाई 10 मीटर होनी चाहिए, लेकिन अतिक्रमण के कारण यह प्रभावित है। नगर आयुक्त ने अतिक्रमणकर्ताओं को नोटिस जारी कर मार्ग को अतिक्रमणमुक्त करने के निर्देश दिए।

इसके बाद बृज इन्क्लेव कॉलोनी में चेरियन मार्ग तक चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया गया। नगर आयुक्त ने निर्देश दिए कि बृज इन्क्लेव में योजना के तहत शामिल चार सड़कों पर अंडरग्राउंड कार्य और सड़क निर्माण 20 सितंबर तक पूर्ण कर लिया जाए।

निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता आर0के0 सिंह, नायब तहसीलदार शेषनाथ यादव, क्षेत्रीय सहायक अभियंता सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

नगर निगम द्वारा इस योजना के तहत शहर की सड़कों को बेहतर बनाने और यातायात व्यवस्था को सुगम करने का प्रयास किया जा रहा है।

इसे भी पढ़े   सिधौना में निकली तिरंगा यात्रा, सैकड़ों लोग शामिल
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *