10 होटलों पर नगर आयुक्त का औचक छापा, अफसरों को अल्टीमेटम
सम्पत्ति कर वसूली में खेल पर नगर निगम का बड़ा एक्शन
नगर निगम वाराणसी में सम्पत्ति कर वसूली को लेकर अब सख्ती चरम पर पहुंच गई है। नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने साफ चेतावनी देते हुए कहा है कि अब किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लक्ष्य पूरा नहीं हुआ तो सीधी कार्रवाई तय है।


नगर आयुक्त ने सभी जोनल अधिकारियों को रोजाना कम से कम 10 भवनों का स्वयं असेसमेंट करने और उसकी लिखित रिपोर्ट देने का आदेश दिया है। निर्देशों की अनदेखी करने वाले अधिकारियों पर व्यक्तिगत जिम्मेदारी तय करते हुए कठोर प्रशासनिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
नगर आयुक्त ने आदेश दिया है कि जो व्यावसायिक भवन अब तक असेसमेंट से बाहर हैं, उन्हें तत्काल चिन्हित कर बिना देरी कार्रवाई की जाए। साथ ही राजस्व निरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने क्षेत्रों में नियमित कर वसूली कैंप लगाकर मौके पर ही टैक्स वसूली सुनिश्चित करें।
नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने राजाबाजार–नदेसर क्षेत्र में औचक निरीक्षण कर 10 बड़े होटलों के सम्पत्ति कर असेसमेंट का मौके पर ही सत्यापन किया। दस्तावेजों की गहन जांच करते हुए उन्होंने असेसमेंट प्रक्रिया में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।
नगर आयुक्त ने दो टूक शब्दों में कहा—
“सम्पत्ति कर वसूली में लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी पर कड़ी कार्रवाई तय है।”

