वाराणसी: पीएम के गोद लिए डोमरी गांव में नगर निगम पर जबरन मकान तोड़ने का आरोप

वाराणसी: पीएम के गोद लिए डोमरी गांव में नगर निगम पर जबरन मकान तोड़ने का आरोप

वाराणसी (जनवार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के गोद लिए गांव डोमारी में रविवार को राष्ट्रीय किसान परिषद के बैनर तले किसानों ने अनशन किया। किसानों ने नगर निगम प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना नोटिस और बिना दस्तावेजों की जांच के उनके मकान तोड़े गए और खड़ी फसलों को नष्ट कर दिया गया।

rajeshswari

किसानों का कहना है कि उनके पास रजिस्ट्री, खसरा-खतौनी जैसे वैध दस्तावेज होने के बावजूद उनकी जमीन पर कब्जा किया गया। पीड़ित किसानों ने बताया कि इस कार्रवाई से वे बेरोजगारी और भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं तो वे आत्महत्या या बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।

किसानों ने मांग की है कि उनकी जमीन को नगर निगम के कब्जे से मुक्त किया जाए, तोड़े गए मकानों और बर्बाद फसलों का मुआवजा दिया जाए, तथा प्रभावित परिवारों को पुनर्वास और रोजगार की गारंटी दी जाए।

अनशन में अरविंद साहनी, बच्चा शेखर पटेल, राधेश्याम, मनोज, गुड्डू सोनकर, राजू मौर्य, उमाशंकर, अमरनाथ, हीरालाल, मुन्ना सहित कई किसान शामिल रहे। किसानों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से तत्काल हस्तक्षेप कर न्याय दिलाने की अपील की है।

#वाराणसी #डोमारीगांव #किसानआंदोलन #अनशन #जमीनविवाद #प्रधानमंत्रीगांव #नगरनिगमविवाद #किसानसंकट #भुखमरीकाखतरा #रोजगारकीमांग #मुआवजामांग #पुनर्वास #योगीसरकार #किसानएकजुटता

इसे भी पढ़े   बिजली कर्मियों का निजीकरण के विरोध में आज से चलेगा "पॉवर सेक्टर छोड़ो" अभियान
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *