नगर निगम ने बनाए 26 हाईटेक रैन बसेरे

नगर निगम ने बनाए 26 हाईटेक रैन बसेरे

वाई-फाई-हीटर के साथ आधार कार्ड से एंट्री

rajeshswari

वाराणसी (जनवार्ता) : सर्दी का कहर बढ़ने से पहले वाराणसी नगर निगम ने बेघरों और जरूरतमंदों के लिए खास तैयारी की है। इस बार शहर में कुल 26 रैन बसेरे (13 स्थायी और 13 अस्थायी) तैयार किए जा रहे हैं, जो अब सिर्फ रात काटने की जगह नहीं रहेंगे, बल्कि हाईटेक सुविधाओं से लैस स्मार्ट शेल्टर होम बनाए जा रहे हैं।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल के निर्देश पर इन शेल्टर होम में मुफ्त वाई-फाई, ठंड से बचाव के लिए हीटर और अलाव, पुरुष-महिला के लिए अलग-अलग शौचालय, सैनिटरी वेंडिंग मशीन, शिशुओं के लिए दूध पिलाने का अलग कमरा और पालना, छोटे बच्चों के लिए खिलौने तथा सुरक्षा के लिए आधार कार्ड से ही एंट्री की व्यवस्था की जा रही है।

प्रमुख स्थायी रैन बसेरे सिटी स्टेशन के सामने, गोलघड्डा तिराहा चुंगी भवन, काशी स्टेशन के पास सफाई चौकी, बेनिया पार्क के सामने, संकटमोचन मंदिर रोड, रामनगर थाना के पास समेत अन्य स्थानों पर हैं। वहीं अस्थायी शेल्टर होम दशाश्वमेध घाट, राजेंद्र प्रसाद घाट, चित्रंजन पार्क (पुरुष एवं महिला अलग-अलग), अंधरापुल फ्लाईओवर के नीचे (पुरुष-महिला अलग), रोडवेज परिसर और नेहरू मार्केट जैसे प्रमुख स्थानों पर बनाए गए हैं।

नगर आयुक्त हिमांशु नागपाल ने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ सिर छिपाने की जगह देना नहीं, बल्कि जरूरतमंदों को घर जैसा सुरक्षित और आरामदायक माहौल देना है। आधार कार्ड से एंट्री होने से असामाजिक तत्वों पर भी पूरी तरह अंकुश रहेगा।

नगर निगम ने सभी रैन बसेरों को 10 दिसंबर तक पूरी तरह चालू करने का लक्ष्य रखा है। ठंड बढ़ने से पहले ये स्मार्ट शेल्टर होम बेघरों के लिए बड़ा सहारा बनेंगे।

इसे भी पढ़े   जनपदीय खो-खो एवं सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 2025 का विधायक ने किया उद्घाटन
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *