नगर निगम की टीम बुलडोजर लेकर पहुंची दालमंडी
परिसर खाली करने की अपील

वाराणसी (जनवार्ता) । दालमंडी चौड़ीकरण परियोजना को लेकर वाराणसी प्रशासन ने अब सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। बुधवार को नगर निगम की टीम बुलडोजर, हथौड़े और ड्रिल मशीन के साथ दालमंडी बाजार पहुंची तो इलाके में हड़कंप मच गया। टीम ने दुकानों और मकानों पर लाल निशान लगाकर ध्वस्तीकरण की मुनादी कराई और लोगों से परिसर खाली करने की अपील की।

जानकारी के अनुसार, शासन की मंशा के अनुरूप दालमंडी चौड़ीकरण योजना के तहत पहले सर्वे, नोटिस वितरण और दस्तावेज जमा कराने की प्रक्रिया पूरी की जा चुकी है। अब नगर निगम ने उन भवन स्वामियों के मकान तोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है, जिन्होंने मुआवजे पर सहमति जताते हुए अपने दस्तावेज जमा कर दिए हैं।
पीडब्ल्यूडी की ओर से रविवार को कुल 181 भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया गया था, जिनमें से अधिकांश ने अपने कागजात जमा कर दिए हैं। सबसे पहले राकेश शरण और दीपक शरण की दुकान तोड़ी जाएगी, जिन्हें 15 लाख रुपये का मुआवजा स्वीकृत हुआ है। यह राशि दोनों भाइयों के बीच बराबर बांटी जाएगी।
एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने बताया कि दालमंडी क्षेत्र में 187 भवनों को चिह्नित किया गया है। सभी मकान मालिकों को कैंप कार्यालय में आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित होकर अपने कागजात जमा करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सर्किल रेट 44,000 रुपये प्रति वर्ग मीटर का दोगुना मुआवजा दिया जाएगा। चौड़ीकरण कार्य को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए प्रशासन ने अभियान तेज कर दिया है।
#वाराणसी #दालमंडी #चौड़ीकरण_परियोजना #नगर_निगम #बुलडोजर_कार्रवाई #मकान_ध्वस्तीकरण #मुआवजा #वाराणसी_समाचार #उत्तरप्रदेश_समाचार #ADM_आलोक_वर्मा #दालमंडी_बाजार #PWD #BanarasNews #VaranasiDevelopment #UPNews #CityUpdate #EncroachmentDrive #SmartCityVaranasi

