श्री अग्रसेन कन्या पी.जी. कॉलेज में धूमधाम से मनाया गया एनसीसी दिवस
वाराणसी (जनवार्ता): शहर के प्रतिष्ठित श्री अग्रसेन कन्या पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज, परमानंदपुर में गुरुवार को एनसीसी दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का आयोजन 100 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी की कैडेट्स द्वारा किया गया।


मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट उषा बालचंदानी ने कैडेट्स को संबोधित करते हुए कहा कि एनसीसी दिवस केवल एक उत्सव नहीं, बल्कि युवाओं में नेतृत्व, अनुशासन, देशभक्ति और सामाजिक सेवा की भावना जागृत करने का अवसर है। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय कैडेट कोर की स्थापना 16 अप्रैल 1948 को हुई थी और यह दिवस हर साल नवंबर के चौथे रविवार को कैडेट्स के योगदान व उपलब्धियों को सम्मान देने के लिए मनाया जाता है।
कार्यक्रम में सूबेदार संजय कुमार यादव ने कैडेट्स का उत्साहवर्धन किया तथा परेड का निरीक्षण किया। इस अवसर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए कैडेट शालू सिंह, कैडेट आकांक्षा मिश्रा तथा सीनियर कैडेट मोहिनी को गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में कॉलेज की प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह, प्रवक्तागण तथा सैकड़ों छात्राएँ उपस्थित रहीं। छात्राओं ने देशभक्ति गीत व सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर कार्यक्रम को यादगार बना दिया।
प्राचार्य प्रो. मिथिलेश सिंह ने कहा कि ensisi जैसी संस्थाएँ हमारे युवाओं को मजबूत चरित्र और राष्ट्रसेवा की प्रेरणा देती हैं। कॉलेज अपनी एनसीसी यूनिट पर गर्व करता है।

