एनडीआरएफ ने ‘बाइकथान 2025’ में लिया उत्साहपूर्वक भाग
वाराणसी (जनवार्ता) । काशी में स्वास्थ्य, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से रविवार को ‘बाइकथान 2025’ साइकिल रैली का आयोजन किया गया। शहीद उद्यान, सिगरा से शुरू हुई इस रैली में 11वीं वाहिनी एनडीआरएफ वाराणसी के बचावकर्मियों ने उपमहानिरीक्षक श्री मनोज कुमार शर्मा के नेतृत्व में भारी उत्साह के साथ प्रतिभाग किया।
रैली का शुभारंभ जिलाधिकारी वाराणसी श्री सतेन्द्र कुमार (आईएएस) ने पुलिस आयुक्त श्री मोहित अग्रवाल (आईपीएस) की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर किया। पांच किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद रैली का समापन पुनः सिगरा में हुआ।
इस अवसर पर उपमहानिरीक्षक श्री शर्मा ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य लोगों को मोटर वाहनों की बजाय साइकिल के उपयोग के लिए प्रेरित करना है, जिससे प्रदूषण नियंत्रण में मदद मिलेगी और नागरिकों का स्वास्थ्य बेहतर होगा।
रैली में एनडीआरएफ के साथ जिला प्रशासन, स्वयंसेवी संस्थाओं तथा विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी भी बड़ी संख्या में शामिल हुए। सिगरा की सड़कों पर साइकिल चलाते प्रतिभागियों का जोश देखते ही बन रहा था।