रक्षाबंधन पर एनडीआरएफ जवानों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

रक्षाबंधन पर एनडीआरएफ जवानों ने लिया सुरक्षा का संकल्प

वाराणसी (जनवार्ता) : रक्षाबंधन के पवित्र पर्व पर 11 एनडीआरएफ वाहिनी मुख्यालय, वाराणसी में स्कूली छात्राओं और विभिन्न स्वयंसेवी संगठनों की प्रतिनिधियों ने एनडीआरएफ के बहादुर जवानों की कलाइयों पर राखियां बांधकर उनकी सलामती और दीर्घायु की कामना की। इस भावपूर्ण आयोजन में भारत विकास परिषद, डॉ. शंभूनाथ रिसर्च फाउंडेशन, लीला फाउंडेशन और आर.एस. कॉन्वेंट सैनिक स्कूल, पहाड़िया की छात्राओं ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया।

एनडीआरएफ के जवानों ने अपनी बहनों को भरोसा दिलाया कि आपदा की किसी भी घड़ी में वे चट्टान की तरह उनके साथ खड़े रहेंगे और देशवासियों की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर 11 एनडीआरएफ के उप महानिरीक्षक मनोज कुमार शर्मा ने सभी को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देते हुए कहा, “एनडीआरएफ के लिए पूरा देश एक परिवार है। हमारी प्रतिबद्धता न केवल राहत और बचाव तक सीमित है, बल्कि देशवासियों के साथ भावनात्मक जुड़ाव और राष्ट्र की सेवा में पूर्ण समर्पण भी है। हम अपने आदर्श वाक्य ‘आपदा सेवा सदैव सर्वत्र’ के साथ हर परिस्थिति में तत्पर हैं।”

इसे भी पढ़े   मकान का पटिया गिरने से मंदिर जा रहे दो युवक घायल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *