एनडीआरएफ ने गंगा में डूब रहे वृद्ध को बचाया, श्रद्धालुओं ने की तारीफ
वाराणसी (जनवार्ता) । कार्तिक मास में गंगा स्नान और दीप दान के पावन अवसर पर वाराणसी के घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। इसी बीच मंगलवार को मीर घाट पर एक 85 वर्षीय वृद्ध डूबते हुए बच गए, जब राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11वीं वाहिनी के जवानों ने त्वरित कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित बचा लिया।


वृद्ध श्रद्धालु मध्य प्रदेश के शाजापुर जिले से वाराणसी आए थे और गंगा के पवित्र जल में स्नान कर रहे थे। अचानक गंगा की लहरों में बहकर वे डूबने लगे। गंगा नदी में गश्त लगा रहे एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने उन्हें संघर्ष करते देखा और फौरन नाव लेकर उनके पास पहुंच गए। जवानों ने वृद्ध को नदी से बाहर निकालकर मीर घाट पर सुरक्षित पहुंचाया।

घटना के समय घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं और अन्य लोगों ने एनडीआरएफ की इस साहसी और कुशल कार्रवाई की जमकर सराहना की।
#वाराणसी #गंगास्नान #NDRF #मीरघाट #KartikPurnima #GangaRescue #BanarasGhats #VaranasiNews #GangaMaa #Deepdaan #Shraddhalu #Kashi #NDRFHeroes

