एनडीआरएफ : गंगा में डूबती महिला श्रद्धालु का किया सुरक्षित बचाव
वाराणसी ( जनवार्ता)। माघ मेला-2026 के चलते प्रयागराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ के दर्शन के लिए वाराणसी पहुंच रहे हैं। इसी बीच गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। ऐसे में राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की 11वीं वाहिनी दिन-रात तैनात रहकर लोगों की जान बचाने में जुटी हुई है।

राजेंद्र घाट पर रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना के दौरान एनडीआरएफ के जाबांजों ने अपनी जान जोखिम में डालकर एक 25 वर्षीय महिला श्रद्धालु की जान बचाई। सिगरा, वाराणसी की रहने वाली यह महिला गंगा स्नान कर रही थीं, तभी असंतुलित होकर गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।
घटना के समय राजेंद्र घाट पर पिकेट ड्यूटी पर तैनात एनडीआरएफ के बचावकर्मियों ने तुरंत कार्रवाई की। बिना एक पल गंवाए उन्होंने गहरे जल में छलांग लगाई और महिला को सुरक्षित बाहर निकाल घाट पर पहुंचाया। महिला अब पूरी तरह सुरक्षित हैं।
इस साहसिक बचाव अभियान को घाट पर मौजूद सैकड़ों श्रद्धालुओं ने अपनी आंखों से देखा और एनडीआरएफ टीम की जमकर तारीफ की।
यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि माघ मास की पवित्रता और श्रद्धा के बीच एनडीआरएफ के जवान घाटों पर अथक रूप से तैनात रहकर हर संकट में जान बचाने के लिए तैयार रहते हैं।

