वरुणा जोन में 14 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारी
वाराणसी (जनवार्ता)। पुलिस उपायुक्त (वरूणा जोन) प्रमोद कुमार ने प्रशासनिक दक्षता बढ़ाने और पुलिस व्यवस्था को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से 14 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया है ।
तबादले की सूची में शामिल उ.नि. मंदीप कुमार मिश्रा को थाना चौबेपुर से थाना कैण्ट, उ.नि. उमा शंकर सिंह को थाना कैण्ट से चौकी प्रभारी अर्दली बाजार, और उ.नि. आशुतोष त्रिपाठी को चौकी प्रभारी अर्दली बाजार से चौकी प्रभारी गिलट बाजार (थाना शिवपुर) स्थानांतरित किया गया है। इसके अलावा, म.उ.नि. दीक्षा पाण्डेय को थाना लालपुर पाण्डेयपुर से व.उ.नि. थाना लोहता, और उ.नि. अमित सिंह को चौकी प्रभारी फुलवरिया से व.उ.नि. थाना लालपुर पाण्डेयपुर नियुक्त किया गया है। अन्य तबादलों में उ.नि. अनिल कुमार को चौकी प्रभारी कैथी (थाना चौबेपुर) से चौकी प्रभारी पुरानापुल (थाना सारनाथ) और उ.नि. पवन कुमार राय को चौकी प्रभारी पुरानापुल से चौकी प्रभारी दानगंज (थाना चोलापुर) भेजा गया है।