काशी जोन में 11 उपनिरीक्षकों को नई जिम्मेदारी
वाराणसी (जनवार्ता) । कमिश्नरेट के काशी जोन में 11 उपनिरीक्षकों का तत्काल प्रभाव से तबादला किया गया है। यह तबादला रिक्तियों के आधार पर किया गया है। इसके क्रम में उ.नि. आदित्य कुमार मिश्रा को चीता प्रभारी महमूरगंज, थाना भेलूपुर से थाना लंका, उ.नि. मनोज राजपूत को चौकी प्रभारी सुंदरपुर, थाना चितईपुर से थाना भेलूपुर, उ.नि. पार्थ तिवारी को चौकी प्रभारी अस्सी, थाना भेलूपुर से थाना भेलूपुर, उ.नि. प्रेमलाल सिंह को चौकी प्रभारी बजरडीहा से थाना भेलूपुर, उ.नि. रोहित त्रिपाठी को थाना लंका से चौकी प्रभारी अस्सी, थाना भेलूपुर, उ.नि. नितेश कुमार को थाना रामनगर से चौकी प्रभारी महमूरगंज, थाना भेलूपुर, उ.नि. पवन पाण्डेय को चौकी प्रभारी खोजवा, थाना भेलूपुर से चौकी प्रभारी बजरडीहा, थाना भेलूपुर, उ.नि. पीयूष कुमार को चौकी प्रभारी अम्बियामण्डी, थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी खोजवा, थाना भेलूपुर, उ.नि. प्रिंस तिवारी को जोन काशी से चौकी प्रभारी अम्बियामण्डी, थाना कोतवाली, म.उ.नि. निहारिका साहू को चौकी प्रभारी कबीरचौरा, थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी गायघाट, थाना कोतवाली, और उ.नि. प्रशांत गुप्ता को चौकी प्रभारी गायघाट, थाना कोतवाली से चौकी प्रभारी कबीरचौरा, थाना कोतवाली स्थानांतरण किया गया है।


