दशाश्वमेध घाट पर नववर्ष उत्सव, गंगा आरती ने भव्य स्वरूप लिया
वाराणसी (जनवार्ता)। नववर्ष 2026 के शुभ अवसर पर दशाश्वमेध घाट पर श्रद्धा और उत्साह से परिपूर्ण भव्य जनसमूह एकत्रित हुआ। इस अवसर पर गंगोत्री सेवा समिति द्वारा आयोजित दिव्य एवं भव्य गंगा आरती ने श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक आनंद की अनुभूति कराई।


जहाँ घाट को विविध देशी-विदेशी पुष्पों से सुसज्जित कर आकर्षक रूप दिया गया। जिससे वातावरण और भी भक्तिमय बन गया। इस जनसमूह ने आरती का आनंद लिया और नववर्ष के स्वागत के इस पावन क्षण को अविस्मरणीय बना दिया।

इस दौरान गंगोत्री सेवा समिति के अध्यक्ष श्री किशोरी रमण दुबे बाबू महाराज ने सभी देशवासियों और श्रद्धालुओं को नूतन आंग्ल (अंग्रेजी) नववर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए सुख, शांति, समृद्धि तथा उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
जहाँ गंगा आरती, पुष्प सज्जा और विशाल श्रद्धालु जनसमूह ने इस नववर्ष आरंभ को काशी में विशेष और यादगार बना दिया।

