ज्ञानवापी मामले की अगली सुनवाई 3 को
वाराणसी (जनवार्ता) । ज्ञानवापी परिसर से जुड़े कई अहम मुकदमों की सुनवाई गुरुवार को जिला जज संजीव शुक्ला की अदालत में हुई। इनमें मां श्रृंगार गौरी के नियमित दर्शन-पूजन की अनुमति और बंद तहखानों के एएसआई सर्वे से जुड़े मामले प्रमुख हैं।

पक्षकारों के अधिवक्ताओं ने सुप्रीम कोर्ट में लंबित याचिका के हालिया आदेश की प्रमाणित प्रति जमा करने के लिए समय मांगा। अदालत ने सभी दलीलें सुनने के बाद इन मुकदमों की अगली सुनवाई के लिए 3 दिसंबर की तारीख तय कर दी।
इसके साथ ही ज्ञानवापी तालाब को सील करने वाले ताले पर लगे कपड़े बदलने के आवेदन पर भी सुनवाई जारी है। मां श्रृंगार गौरी पूजा मामले में मूल वादकार राखी सिंह सहित पांच महिलाओं के वाद में पक्षकार बनने के लिए जय प्रकाश रामचंद्र राजभर ने दिया प्रार्थना-पत्र भी विचाराधीन है।
दूसरी ओर, ज्ञानवापी परिसर में उर्स, चादर चढ़ाने और गागर जैसे धार्मिक कार्यों की अनुमति मांगने वाले लोहता निवासी मुख्तार अहमद अंसारी के वाद में सिविल जज (सीनियर डिवीजन फास्ट ट्रैक) भावना भारतीय की अदालत ने अगली तारीख 8 जनवरी 2026 निर्धारित की है।
इसी वाद में रंजना अग्निहोत्री सहित पांच लोगों को पक्षकार बनाने के निचली अदालत के आदेश के खिलाफ दाखिल पुनरीक्षण याचिका पर विशेष न्यायाधीश (भ्रष्टाचार निवारण) अवधेश कुमार की अदालत ने 15 दिसंबर की तारीख मुकर्रर की है।

