26 चिन्हित पशुपालकों में पोषण किट वितरित
वाराणसी (जनवार्ता) : आराजी लाइन विकासखंड के शाहंशाहपुर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय में शुक्रवार को जन्माष्टमी के अवसर पर पशुपालकों के लिए निशुल्क पशु पोषण किट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में पशु चिकित्साधिकारी डॉ. संतोष कुमार राव की उपस्थिति में पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ. वेद प्रकाश सिंह और वीर बैंक एनिमल हेल्थ कंपनी के प्रतिनिधि अमित कुमार पाठक ने संयुक्त रूप से क्षेत्र के 26 चिन्हित पशुपालकों को पोषण किट वितरित की।
डॉ. संतोष कुमार राव ने बताया कि जन्माष्टमी के दिन बच्चा देने वाले पशुओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए वीर बैंक एनिमल हेल्थ कंपनी द्वारा शुरू की गई इस विशेष स्कीम के तहत पशुपालकों को एग्रीमेंट फोर्ट विमरल और ऑटो वेट फोर्ट दवाइयां निशुल्क प्रदान की गईं। यह पहल पशुओं के बेहतर स्वास्थ्य और पशुपालकों की समृद्धि के लिए महत्वपूर्ण कदम है।
कार्यक्रम में आए पशुपालकों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे पशुपालन के क्षेत्र में सहायक बताया।