कार्यालय में 10 से 12 बजे तक अधिकारी अवश्य करे जनसुनवाई
जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
वाराणसी (जनवार्ता) । कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय में आयोजित जनता दर्शन में जिलाधिकारी सत्येन्द्र कुमार ने फरियादियों की समस्याएँ सुनीं और उनके त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।
डीएम ने स्पष्ट कहा कि शिकायतों के समाधान में लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी और इसके लिए सम्बन्धित अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे अपने कार्यालय में प्रतिदिन प्रातः 10 से 12 बजे तक जनसुनवाई अवश्य करें और प्राप्त शिकायतों का समय-सीमा के भीतर समाधान सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि प्रशासन का दायित्व है कि जनता की समस्याओं का समाधान सुचितापूर्ण व पारदर्शी ढंग से हो, ताकि आमजन को राहत मिल सके।