हार्ट अटैक से वृद्ध की मौत
वाराणसी (जनवार्ता)। रोहनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनसराय चौराहे पर मंगलवार सुबह करीब 10:30 बजे हाईवे की सर्विस रोड पर ऑटो स्टैंड के निकट 70 वर्षीय वृद्ध की अचानक हार्ट अटैक से मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय ग्राम प्रधान मनोज वर्मा ने मोहनसराय पुलिस चौकी को सूचित किया, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
मृतक की पहचान मिर्जापुर जनपद के चुनार थाना क्षेत्र निवासी सीताराम के रूप में हुई। पुलिस द्वारा ली गई तलाशी में उनके कुर्ते की जेब से दवाइयां और साथ में रखे झोले से कपड़े बरामद हुए। पुलिस के अनुसार, सीताराम अपनी पुत्री के घर जंसा आए हुए थे और वहां से वापस लौटने के लिए ऑटो से मोहनसराय चौराहे पहुंचे थे। लघुशंका के दौरान वे अचानक गिर पड़े, जिसे आसपास के लोगों ने देखा। जब तक लोग मदद के लिए पहुंचे, तब तक उनकी सांसें थम चुकी थीं।
घटना की सूचना पर मृतक के परिजन मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में मौत का कारण हार्ट अटैक प्रतीत हो रहा है, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।