ट्रक की चपेट में आने से वृद्ध महिला की मौत, चालक फरार
ग्रामीणों ने किया हंगामा

वाराणसी (जनवार्ता) : रोहनिया थाना क्षेत्र के नकाइन गांव में गुरुवार सुबह करीब 10 बजे एक दर्दनाक हादसे में ट्रक की चपेट में आने से 80 वर्षीया वृद्ध महिला चमेला देवी की मौके पर ही मौत हो गई। चमेला देवी, पहाड़ी दीर्घा हरिजन बस्ती की निवासी, अपने नाती के साथ बाइक पर सवार होकर मिसिरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दवा लेने जा रही थीं। नकाइन प्राथमिक विद्यालय के पास दफ्फलपुर से बीएलडब्लू की ओर जा रहे एक सीमेंट लदे ट्रक ने ओवरटेक करने के दौरान बाइक को टक्कर मार दी, जिससे बाइक असंतुलित होकर गिर पड़ी। हादसे में चमेला देवी ट्रक के पिछले पहिए के नीचे दब गईं, जिससे उनकी तत्काल मृत्यु हो गई।
हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित ग्रामीणों ने ट्रक मालिक को मौके पर बुलाने और मुआवजे की मांग को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची रोहनिया पुलिस ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर स्थिति को नियंत्रित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के अनुसार, मृतका के कोई पुत्र नहीं था, केवल दो पुत्रियां हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है। हादसे ने क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ा दी है।

