‘थाना दिवस पर छह प्रार्थना पत्र, एक का हुआ मौके पर निस्तारण
जनता की फरियाद सुनने में जुटे अफसर — शेष मामलों के शीघ्र निपटारे के निर्देश

पिंडरा (जनवार्ता) । वाराणसी के फूलपुर थाना परिसर में शनिवार को थाना दिवस का आयोजन किया गया। थाना दिवस में उपजिलाधिकारी प्रतिभा मिश्रा और थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से जनता की शिकायतें सुनीं और आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए।
थाना दिवस पर कुल छह प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से सभी राजस्व संबंधित मामले थे। अधिकारियों ने एक मामले का निस्तारण मौके पर ही कर दिया, जबकि शेष प्रार्थना पत्रों को राजस्व टीम को सौंपते हुए शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए।
इस मौके पर एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने राजस्व कर्मियों को निर्देशित किया कि प्रत्येक शिकायत का निपटारा समयबद्ध तरीके से किया जाए।
थाना दिवस में कानूनगो, लेखपाल, उपनिरीक्षक सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अधिकारियों ने जनता से अपील की कि वे किसी भी समस्या के समाधान के लिए खुलकर थाना दिवस में अपनी शिकायत दर्ज कराएं ताकि निस्तारण शीघ्र हो सके।

