बिहार विधानसभा चुनाव: एनडीए की प्रचंड जीत पर डॉ. अशोक कुमार सिंह ने ठुकराया EVM विवाद, बताए मुख्य कारण
वाराणसी (जनवार्ता) । प्रमुख राजनीतिक विश्लेषक, जीवनदीप शिक्षण समूह के अध्यक्ष तथा सिंह मेडिकल एंड सर्जिकल केंद्र के प्रबंध निदेशक डॉ. अशोक कुमार सिंह ने बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत पर हार्दिक बधाई दी है। उन्होंने इस जीत को जनता का स्पष्ट जनादेश बताते हुए विपक्ष के EVM पर लगाए जा रहे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। डॉ. सिंह ने कहा कि जीत के पीछे ठोस कारण हैं, न कि कोई मशीनरी षड्यंत्र।

डॉ. अशोक कुमार सिंह ने एनडीए की जीत के मुख्य कारण गिनाते हुए कहा कि एनडीए दलों का संयुक्त अभियान चलाना, जहां सभी सहयोगी दलों ने एकजुट होकर प्रचार किया और गठबंधन की ताकत बढ़ी; चिराग पासवान का नीतीश कुमार को समर्थन देना, जिसमें लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को खुला समर्थन देकर एनडीए को मजबूती प्रदान की; लालू प्रसाद के ‘जंगलराज’ की छाया, जिसकी वजह से विगत आरजेडी शासन की याद ने मतदाताओं को एनडीए की ओर मोड़ा; महिलाओं के लिए आर्थिक प्रोत्साहन, जिसमें मध्य प्रदेश की ‘लाड़ली बहना’ योजना की तर्ज पर महिलाओं को 10,000 रुपये की घोषणा ने बड़ा असर डाला; बिहार का तेज गति से विकास, जिसमें नीतीश सरकार के विकास कार्यों ने जनता में विश्वास जगाया तथा जनता का स्पष्ट रुझान, जिसमें डॉ. सिंह ने जोर देकर कहा कि ये सभी कारक जीत के असली कारण हैं, EVM नहीं।
विपक्षी नेताओं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए डॉ. सिंह ने कहा, “यह जीत कैसे हुई, इसके बारे में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव दो-चार दिनों में बताएंगे। शायद अभी वे EVM पर्चियां बटोरने में व्यस्त हैं।” उन्होंने आगे कहा कि चुनाव से पहले किसी को जनता का रुझान समझ नहीं आया, लेकिन अब जीत तय होने पर तरह-तरह के अनर्गल आरोप लगाना गलत है।
डॉ. सिंह ने विपक्षी दलों की दोहरी नीति पर प्रहार करते हुए कहा, “भाजपा के विरोधी दल कहीं चुनाव जीतते हैं तो उन्हें सब कुछ ठीक लगता है, लेकिन जब हार जाते हैं तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो जाता है।” उन्होंने एनडीए की जीत को लोकतंत्र की जीत बताते हुए सभी विजयी उम्मीदवारों और कार्यकर्ताओं को बधाई दी।
यह जीत बिहार में एनडीए के लिए ऐतिहासिक साबित हुई है, जहां भाजपा, जदयू और सहयोगी दलों ने मिलकर बहुमत हासिल किया। डॉ. सिंह जैसे विश्लेषकों का मानना है कि यह परिणाम राज्य के विकास और स्थिरता की दिशा में जनता का मजबूत संदेश है।

