विश्व दिव्यांग दिवस पर रोहनिया में दिव्यांगजनों तथा वृद्धों को मिली मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल और सहायक उपकरण
वाराणसी (जनवार्ता) । विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को रोहनिया स्थित समेकित क्षेत्रीय कौशल विकास, पुनर्वास एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण केंद्र (सीआरसी) खुशीपुर में दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों को निःशुल्क सहायक उपकरण वितरित किए गए।


भारत सरकार की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना के तहत आयोजित इस वितरण शिविर में मुख्य अतिथि भावेश सेठ तथा सीआरसी निदेशक आशीष कुमार झा ने दिव्यांगजनों व वयोवृद्धों को लगभग 6 लाख रुपये कीमत की मोटराइज्ड ट्राइसाइकिल सहित विभिन्न सहायक उपकरण प्रदान किए।
मुख्य अतिथि भावेश सेठ ने दिव्यांगजनों के लिए चलाई जा रही केंद्र सरकार की योजनाओं की विस्तार से जानकारी दी। सीआरसी निदेशक आशीष कुमार झा ने कहा कि निःशुल्क उपकरण प्राप्त कर दिव्यांग एवं वृद्धजन अपने जीवन में आत्मनिर्भरता, सुविधा और सम्मान का अनुभव कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र द्वारा दी जा रही निःशुल्क पुनर्वास सेवाओं की भी जानकारी दी।
कार्यक्रम में नमो नारायण पाठक (सहायक प्रोफेसर विशेष शिक्षा), अंशू साही (प्रशासनिक अधिकारी), दिनेश जायसवाल (लेखाकार) तथा प्रधानमंत्री दिव्यांगजन केंद्र वाराणसी के प्रभारी अवनीश कुमार सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

