23 ग्राम हेरोइन के साथ एक गिरफ्तार
वाराणसी ( जनवार्ता)। सारनाथ पुलिस ने गुरुवार रात मुखबीर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया ।उसके कब्जे से लगभग 23 ग्राम अवैध हेरोइन बरामद की गई, जिसकी अनुमानित बाजार कीमत करीब 35,000 रुपये बताई जा रही है।

मुखबिर की सूचना पर थाना सारनाथ की टीम ने गुरुवार की रात करीब 12:10 बजे फरीदपुर अंडरपास के पास छापेमारी की। इस दौरान विशाल चौहान (21 वर्ष) को मौके पर दबोचा गया। तलाशी के दौरान उसके पास से 23 ग्राम हेरोइन के अलावा 370 रुपये नकद भी बरामद हुए।
विशाल चौहान पहले से ही विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है और उसके खिलाफ 13 से अधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस का मानना है कि यह कार्रवाई नशे के स्थानीय नेटवर्क को बड़ा झटका देने वाली साबित होगी।
गिरफ्तारी और बरामदगी में सारनाथ प्रभारी पंकज कुमार त्रिपाठी के नेतृत्व में उप निरीक्षक अनिल कुमार, मुख्य उप निरीक्षक मीनू सिंह, हेड कांस्टेबल लल्लन यादव और कांस्टेबल मुन्ना यादव शामिल रहे।
पुलिस आयुक्त ने इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा कि वाराणसी को नशा मुक्त बनाने के लिए अभियान निरंतर जारी रहेगा और ऐसे तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

