जीआरपी : चोरी के तीन मोबाइल के साथ एक गिरफ्तार
वाराणसी (जनवार्ता): जीआरपी कैंट पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार उसके पास से तीन चोरी के एंड्रॉयड मोबाइल फोन बरामद किया है । जिनकी कुल कीमत लगभग 75,000 रुपये आंकी गई है।
प्रभारी निरीक्षक रजोल नागर के नेतृत्व में उपनिरीक्षक श्रीकांत यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश यादव, राजेंद्र कुमार, राम सिंह और कांस्टेबल अजय कुमार की टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम को प्लेटफॉर्म नंबर 2 के पास रोलिंग हट के समीप एक व्यक्ति तेज कदमों से पटरी की ओर जाता दिखा। शक होने पर पुलिस ने उसे हिरासत में लिया और पूछताछ में उसने अपना नाम हाशिम अंसारी (24 वर्ष), पुत्र मोतीउर अंसारी, निवासी धर्मपुर, थाना मणिचक, जिला मालदा (पश्चिम बंगाल) बताया।
तलाशी के दौरान उसके पास से तीन मोबाइल फोन बरामद हुए, जिनमें एक विवो कंपनी, एक वन प्लस कंपनी का हरा रंग का मोबाइल और एक क्रीम रंग का विवो मोबाइल शामिल हैं। इन मोबाइल्स के आधार पर दो मुकदमे दर्ज किए गए ।