समाज के अंतिम व्यक्ति तक जुड़ाव ही दिलाता है पहचान : डॉ. अशोक कुमार सिंह
– जीवनदीप शिक्षण समूह की ओर से धूमधाम से मनाया गया चेयरमैन का जन्मदिन
– रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति ने बांधा समा, केक काटकर चेयरमैन ने सभी का किया अभिवादन

वाराणसी (जनवार्ता)। बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप शिक्षण समूह की ओर से बुधवार को नर्सिंग विभाग के सभागार में चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान परिसर के सभागार में चिकित्सा जगत से जुड़ी नामचीन हस्तियां और शिक्षण समूह के शिक्षक व कर्मचारियों के साथ छात्र-छात्राओं ने मनोहारी प्रस्तुतियों से समा बांध दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों के स्वागत से हुआ। चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह व डॉ. अंशु सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। जिसके उपरांत छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, भजन और नृत्य प्रस्तुत किया गया। जसके बाद चेयरमैन ने केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया। उन्होंने भावुक होकर कहा कि इस शिक्षा के मंदिर को बनाने के लिए हम सबने अथक प्रयास किया है। संस्थान में ऐसे पाठ्यक्रम शामिल किये जिससे छात्रों को भविष्य में आधार और रोजगार प्राप्त हो सके। वो परमशक्ति जो हम सभी को ऊर्जा प्रदान करते हैं उन्ही की कृपा से सभी कार्य सफल होते रहे हैं। आगे उन्होंने शिक्षण समूह के सभी सदस्यों को उनके उज्जवल भविष्य कि कामना करते हुए कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक जिसका जुड़ाव होता है वही भविष्य में सफलता और पहचान बनाता है। इस लिए सभी को सम्मान देना हमारा कर्तव्य है। सम्मान देने से ही सम्मान मिलता है। उन्होंने जन्मदिन के अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों और शिक्षकों को इस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में महाविद्यालय व पैरामेडिकल आदि के छात्रों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संचालन शिक्षा विभाग की प्रवक्ता अल्का सिंह और धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. इंरेश चंद्र सिंह ने किया। कार्यक्रम में अल्केश प्रताप सिंह, आकांक्षा सिंह, शैलेन्द्र सिंह, रजिस्ट्रार नन्दलाल यादव, पैरामेडिकल के प्रधानाचार्य डॉ. ओपी सिंह, नर्सिंग के प्रधानाचार्य डॉ. सीबीन केडी, उप प्राचार्य डॉ. अमित कुमार सिंह के अलावा सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

