पिपरी गांव में हनुमान मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात दुराचारी, ग्रामीणों में आक्रोश
चौबेपुर (जनवार्ता)। देव दीपावली के पावन पर्व पर बुधवार की रात यहाँ एक दुखद घटना घटी, जिसने ग्रामीणों के उत्साह को निराशा और क्रोध में बदल दिया। स्थानीय थाना क्षेत्र के पिपरी गांव में स्थित एक हनुमान मंदिर की मूर्ति को अज्ञात अराजक तत्वों ने रातों-रात क्षतिग्रस्त कर दिया। हैरानी की बात यह है कि कुछ ही दूरी पर स्थित एक अन्य हनुमान मूर्ति को भी इसी दौरान नुकसान पहुँचाया गया।

ग्रामीणों के अनुसार, जिस रात पूरा गाँव दीपों की रोशनी से जगमगा रहा था, उसी रात मूर्ति-भंजकों ने यह साहसिक कार्य अंजाम दिया। सुबह जैसे ही भक्त मंदिर पहुँचे, उन्होंने मूर्तियों की तोड़-फोड़ का दृश्य देखा। इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना व पुलिस को दी गई।सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुँची और घटना की तहकीकात शुरू कर दी। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और ग्रामीणों व आस-पास के लोगों से पूछताछ की। इस पूरे मामले ने गाँव में रोष और निराशा का माहौल पैदा कर दिया है। ग्रामीणों ने दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करते हुए कठोर कार्रवाई की अपेक्षा जताई है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच तेज कर दी है और दोषियों को जल्द से जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।

