वाराणसी में नाविक समाज का आक्रोश — अध्यक्ष प्रमोद माझी 24 घंटे से आमरण अनशन पर, हालत नाज़ुक

वाराणसी में नाविक समाज का आक्रोश — अध्यक्ष प्रमोद माझी 24 घंटे से आमरण अनशन पर, हालत नाज़ुक

वाराणसी में नाविक समाज के बीच आक्रोश बढ़ता जा रहा है। नाविक समाज के अध्यक्ष प्रमोद माझी पिछले 24 घंटे से आमरण अनशन पर बैठे हैं, और उनकी हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। बताया जा रहा है कि अब तक प्रशासन या नगर निगम का कोई भी अधिकारी उनसे मिलने नहीं पहुँचा है।

rajeshswari

तेलियानाला घाट पर बड़ी संख्या में नाविक एकत्रित हो चुके हैं। नाविक समाज के सदस्य राकेश साहनी बबलू ने बताया कि एक व्यक्ति, जो नथ्थू केवट के नाम से जाना जाता है, चोरी-छिपे नगर निगम से लाइसेंस लेकर घाट पर कब्जा जमाने की कोशिश कर रहा है। वह अपने दल-बल के साथ नौका संचालन करना चाहता है, जिससे घाट पर पहले से कार्यरत नाविकों की आजीविका पर संकट आ गया है।

नाविक समाज का कहना है कि इस मामले में कई बार नगर निगम और प्रशासन को आवेदन दिया गया, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। समाज का आरोप है कि यह सिर्फ एक घाट का नहीं, बल्कि पूरे घाट क्षेत्र के नाविकों के भविष्य का सवाल है।

प्रमोद माझी ने चेतावनी दी है कि जब तक शासन-प्रशासन इस अन्याय को रोकने की ठोस कार्रवाई नहीं करता, तब तक अनशन जारी रहेगा। नाविक समाज ने साफ कहा है कि अगर प्रमोद माझी की तबीयत बिगड़ने से कोई अनहोनी होती है, तो उसकी पूरी जिम्मेदारी शासन और प्रशासन की होगी।

इसे भी पढ़े   लाल किले से मोदी का रिकॉर्ड तोड़ भाषण — 103 मिनट में विकास, संकल्प और पाकिस्तान को चेतावनी
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *