मिर्जमुराद : खजूरी ओवरब्रिज पर दर्दनाक हादसा: स्कूटी सवार की ट्रेलर से टक्कर, मौत
वाराणसी (जनवार्ता): मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के खजूरी ओवरब्रिज पर सोमवार शाम एक दुखद हादसे में 22 वर्षीय स्कूटी सवार आशीष जायसवाल की मौत हो गई। आशीष अनियंत्रित होकर एक खड़े ट्रेलर से पीछे से टकरा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची मिर्जामुराद पुलिस ने उसे एंबुलेंस से ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार, आशीष जायसवाल, पुत्र राजकुमार जायसवाल, निवासी कल्याणपुर (मिर्जापुर), अपने एक साथी को खजूरी छोड़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान खजूरी ओवरब्रिज पर उसकी स्कूटी खड़े ट्रेलर से टकरा गई। हादसे में आशीष को गंभीर चोटें आईं। पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए उसे अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी जान नहीं बचाई जा सकी।
आशीष अपने परिवार में दो भाइयों और एक बहन में दूसरे नंबर पर था। वह एक मिठाई की दुकान पर काम करके परिवार का भरण-पोषण करता था। इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मां और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।