शिवपुर : मंगलसूत्र छीनेती की घटनाओं से दहशत, पुलिस गश्त पर सवाल
वाराणसी (जनवार्ता): शिवपुर थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह होलापुर निवासी कमला देवी पाल से स्कूटी सवार बदमाश ने मंगलसूत्र छीन लिया। घटना सुबह करीब 7 बजे हुई, जब कमला देवी घरेलू काम से लौट रही थीं। बदमाश ने पहले खुद को ‘चाची’ कहकर बातचीत शुरू की और पत्नी की तबीयत खराब होने का बहाना बनाया। अचानक उसने कमला देवी के गले पर झपट्टा मारकर मंगलसूत्र छीन लिया और फरार हो गया। महिला के शोर मचाने पर दो ग्रामीणों ने पीछा कर बदमाश पर डंडे से वार किया, लेकिन वह भाग निकला।
इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। स्थानीय लोगों ने पुलिस से गश्त बढ़ाने और अपराधियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। शिवपुर इंस्पेक्टर वीरेंद्र सोनकर ने बताया कि मामला टप्पेबाजी का प्रतीत होता है। मंगलसूत्र सोने का था या नकली, इसकी जांच की जा रही है। अभी तक कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं हुई है।
उल्लेखनीय है कि चार दिन पहले परमानंदपुर में भी फूलपति देवी से 80 हजार रुपये कीमत का मंगलसूत्र स्कूटी सवार बदमाश ने छीना था। पीड़ित सूरज पटेल ने आरोप लगाया कि थाना प्रभारी ने दो दिन तक चक्कर कटवाए, फिर मुकदमा दर्ज किया। स्थानीय लोगों का कहना है कि शाम होते ही असामाजिक तत्व सक्रिय हो जाते हैं, लेकिन पुलिस गश्त की कमी के कारण ऐसी वारदातें बढ़ रही हैं।