सपा नेता अजय फौजी से जिला कारागार में मिले पार्टी कार्यकर्ता

सपा नेता अजय फौजी से जिला कारागार में मिले पार्टी कार्यकर्ता

वाराणसी (जनवार्ता) : समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव और सीर गोवर्धन निवासी अजय फौजी से बुधवार को जिला कारागार चौकाघाट में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने मुलाकात की। इस दौरान एमएलसी आशुतोष सिन्हा के नेतृत्व में सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड़” और पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” ने अजय फौजी का कुशलक्षेम पूछा।

rajeshswari

एमएलसी आशुतोष सिन्हा ने कहा कि सरकार द्वेषपूर्ण भावना से सपा कार्यकर्ताओं पर उत्पीड़न कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि जनता की समस्याओं के लिए आवाज उठाने वाले अजय फौजी को बिना कारण जेल में बंद किया गया है, जिससे सपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश है। सिन्हा ने आश्वासन दिया कि कानूनी प्रक्रिया शुरू कर जल्द ही अजय फौजी की जमानत कराकर उन्हें रिहा कराया जाएगा।

मुलाकात करने वालों में एमएलसी आशुतोष सिन्हा, सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव “लक्कड़”, पूर्व महानगर अध्यक्ष विष्णु शर्मा “विश्वकर्मा” सहित अन्य सपा नेता शामिल थे।

इसे भी पढ़े   कबीर नगर में शराब की दुकान पर हंगामा, महिलाओं ने पेटियाँ फेंकी बाहर
Shiv murti

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *